BusinessIndiaNews

अनेकों प्रकार के विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं डॉ.हृदयेश कुमार

ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार को 204 से अधिक अंतराष्टीय वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड

बल्लबगढ़ फ़रीदाबाद हरियाणा से अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार को 204 से अधिक अंतराष्टीय वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड और सोशल वर्क अवॉर्ड व 1280 से अधिक राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं इनका नाम समाज कल्याण में समर्पित है समाज सेवा से ले कर स्वास्थ्य और शिक्षा और सहायता और जल संसाधन और प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी बचाने के लिए और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की अनेक प्रकार से सेवा में भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है
डॉ हृदयेश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के साथ पूरे भारत में अनेक बड़े बड़े अस्पताल जुड़े हुए हैं जो कि ट्रस्ट द्वारा किसी भी गरीब परिवार को ईलाज में 50,% तक छूट दी जाएगी अल्ट्रासाउंड कराने में भी ब्लड टैस्ट व अनेक प्रकार से लोगों की सेवा में समर्पित रहते हैं हमारा कोई भी व्यक्ति निः शुल्क अपना आई डी कार्ड बना सकता है इसके लिए आप को गूगल पर Akhil Bhartiya Manav Kalyan Trust id Card सर्च करना है और इस ऐप को डाउनलोड सेल्फ आईडी कार्ड बना सकते हो फिर आप बहुत सी सेवाऐं प्राप्त कर सकते हो गूगल पर सभी प्रकार की जानकारी साझा किया है 12 A , 80G NITI Aayog, CSR and DSC और MSME and 5 प्रकार के ISO certified and Food लाइंसेंस आदि मौजूद हैं 580 इनके अलावा इस काम में उनके 539 सहयोगी मित्र साथ देते हैं !!
हम इनके उज्वल भविष्य कि कामना करते हैं !!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker