FoodsNewsprotest

Farmer protest: किसानों का रूख दिल्ली की तरफ, सील हुए बॉर्डर, यहां जानें क्या है हालात

Farmer Protest: अपनी मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा और यूपी के कई किसान संगठन एर बार फिर दिल्ली घेरने आ रहे हैं, दिल्ली चलो के नारे को एक बार किसानों ने बुलंद किया और 13 फरवरी के दिन दिल्ली मार्च का ऐलान किया है। किसानों के इस ऐलान के बाद हरियाणा-यूपी और दिल्ली की पुलिस अलर्ट हो चुकी हैं, किसानों को दिल्ली के अंदर घुसने से रोकने के लिए बॉर्डर पर कड़े सुरक्षा प्रबंधन किए गए हैं।

बाॅर्डर किए सील-

जी हां, दिल्ली में 13 फरवरी यानी आज के दिन किसानों के‘दिल्ली चलो’ मार्च को मद्दे नज़र रखते हुए सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किए गए है और वहीं हरियाणा- दिल्ली में यातायात पाबंदियां भी लागू कर दी गई है। भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर कटीली तारे और सड़क पर लोहे के नुकीले अवरोधक बिछाए गए हैं, वहीं पुलिस सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है।

लागू हुई धारा 144-

दिल्ली पुलिस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’मार्च को ध्यान में रखते हुए राजधानी में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 को लागू कर दिया है और यह आदेश लगभग एक महीने तक लागू रहेगा। दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार को यह आदेश जारी किया कि दिल्ली में किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस निकालने तथा सड़कों और मार्गों रोकना मना है, दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैलियों को राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

किसानों के साथ बैठक-

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के साथ किसानों की दूसरे दौर की बातचीत हुई, इस बैठक में किसानों कुछ मांगों को पूरा करने पर सहमति बनी है। वहीं दूसरी तरफ बैठक में मंत्रियो ने यह आश्वासन दिया कि दिल्ली आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए किसानों के मुकदमे वापस कर दिए जाएंगे और इस आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिजनों को मुआवज़ा मिलेगा।

दिल्ली कूच को बीच में छोड़कर देंगे किसान-

सोमवार की शाम हुई इस बैठक के परिणामों की किसानों या सरकार ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और न ही किसानों ने अपने दिल्ली चलो के ऐलान में कोई बदलाव किया है इसलिए हरियाणा-दिल्ली पुलिस अपनी-अपनी सुरक्षा तैयारियों को पक्का करने में लगी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि तकरीबन 26 किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली चलो और 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker